Fighter plane fuel tank: यूपी के संतकबीर नगर में एक साथ फाइटर प्लेन (Fighter plane) के दो फ्यूल टैंक (fuel tank) आसमान से खेतों में आ गिरे. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के माहौल के बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ वायु सेना (Air Force) का एक दल मौके पर पहुंच गया. जांच में पाया कि वह लड़ाकू विमान जगुआर का अतिरिक्त फ्यूल टैंक है. जिसे विमान की तकनीकि खराबी के चलते गिराया गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि देश में हर 1 घंटे में कितने लोगों की मौत होती है?
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के झिनखाल बंजरिया का है. विमान ने सोमवार को गोरखपुर से उड़ान भरी थी. दोपहर के करीब एक बजे खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया. किसान दौड़ते-भागते अपने गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि आसमान से दो मिसाइलें गिरी हैं. जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.