प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (3 फरवरी) को सारदा मनी लॉन्ड्रिंग केस में नलिनी चिदंबरम, पूर्व माकपा विधायक देवेंद्रनाथ विश्वास और अन्य की संपत्ति जब्त की है.आपको बता दें कि नलिनी चिदंबरम (Nalini Chidambaram) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की पत्नी हैं. ईडी ने कहा कि उन्होंने सारदा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, सीपीएम के पूर्व विधायक देवेंद्रनाथ विश्वास और असम के पूर्व मंत्री दिवंगत अंजन दत्ता की कंपनी जैसे "लाभार्थियों" की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.
ये भी देखें: शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का नाम शामिल, ED ने फाइल की चार्जशीट
मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला 2013 में पश्चिम बंगाल,असम और ओडिशा में सारदा समूह की ओर से जुड़ा हुआ है.साथ ही प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में अब तक करीब 600 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुका है.जिसमें ईडी (ED) ने कहा कि इस समूह की कंपनी की ओर से जुटाए गए कुल धन की मात्रा लगभग 2,459 करोड़ रुपये है.
ये भी देखें: 'सेबी की समिति में अडानी के समधी,इसलिए हुई हेराफेरी',TMC सांसद महुआ मोइत्रा का दावा