Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने गुजरात (Gujarat) के केवड़िया (Kevadia) में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम आज सुबह केवड़िया पहुंचे. उन्होने एकता दिवस परेड (unity day parade) में हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर बनासकांठा जिले के आदिवासी समुदाय के बच्चों के एक संगीत बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी. पीएम 1 नवंबर तक गुजरात में रहेंगे.
Gujarat Bridge Collapse: पुल हादसे में करीब 150 लोगों की मौत, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी
दिल्ली में भी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरदार पटेल के स्मारक स्थल पहुंची और पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित किया. गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.