Sarkari Jobs : सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों पर नौकरी निकाली है. इस भर्ती के जरिये वेलफेयर ऑफिसर/प्रोबेशन ऑफिसर और प्रिजन वेलफेयर ऑफिसर की भर्ती की जाएगी. कुल 80 पदों के लिए ये वेकैंसी निकाली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 3 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सोशल वर्क या सोशियोलॉजी में मास्टर किया होना चाहिए या क्रिमिनोलॉजी में पीजी किया होना चाहिए. साथ ही 12वीं हिंदी विषय से पास होना चाहिए.
उम्मीदवारों को कम से कम एक साल सोशल वर्क फील्ड में काम का अनुभव होना चाहिए.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.