Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉररिटी ऑफ इंडिया में भर्ती निकली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें ये भर्ती डायरेक्ट की जाएंगी इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी.
इन पदों पर भर्ती के लिए आप 1 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 400 पदों पर ये भर्ती की जाएंगी. इन भारतियों के जरिये जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) के 90 पद, जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 106 पद, जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद, जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 03 पद और जूनियर एक्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) के 13 पद भरे जाएंगे.