Sarkari Naukri: अगर आपने इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रखी है तो आपके पास मैनेजर बनने का अच्छा मौका है. दरअसल डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन ने एंगेजमेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2024 है. बता दें ये भर्ती सम्बंधित क्षेत्र में अनुभवी व्यक्तियों के लिए ही निकाली गई है.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.टेक, एम.टेक या एमबीए की डिग्री होनी होनी चाहिए. साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम 6 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. साथ ही इसी फील्ड में ग्रेजुएट की भी डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 58 साल होनी चाहिए.