Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल तमिलनाडु शिक्षा बोर्ड ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कुल 4000 पदों पर ये वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2024 है.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सटी से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही NET/ SLET/ SET एग्जाम भी पास होना चाहिए.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 57 साल होने चाहिए.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 57,700-1,82,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.