New India Insurance Company Limited: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) स्केल 1 पदों के लिए भर्ती (job vacancy) निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार NIACLकी आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त से की जाएगी वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2023 है. इस वैकेंसी के जरिये कुल 450 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए पहले फेस की ऑनलाइन परीक्षा 9 सितम्बर (बदलाव संभव) तो वहीं दूसरे फेस की परीक्षा 8 अक्टूबर (बदलाव संभव) को तय की गई है.