अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत की गुत्थी अब उलझती ही जी रही है. बिजनेसमैन विकास मालू (Businessman Vikas Malu) के फार्महाउस पर पार्टी के दौरान अभिनेता सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अब उनकी मौत के कुछ दिन बाद विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी देखें: अवॉर्ड जीतने के बाद Jr. NTR और Ram Charan ने कुछ इस अंदाज में जताई अपनी खुशी
उन्होंने कहा कि दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था. अगस्त 2022 में सतीश जी और मेरे पति के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें सतीश जी ने 15 करोड़ रुपये की मांग की थी जो उन्होंने पहले दिए थे. महिला ने आगे आरोप लगाया, "जब मैंने बाद में उससे पैसों के बारे में पूछा तो मेरे पति ने कहा कि उसने सतीश जी से पैसे उधार लिए थे, लेकिन पैसे कोविड काल में घाटे में चले गए.
ये भी देखें: 'Molkki 2' होगा ऑफएयर, शो की कम रेटिंग बनी खास वजह
आगे विकास मालू की पत्नी ने कहा कि मेरे पति का पैसे देने का कोई मूड नहीं था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अब वो नीली गोलियां और रूसी लड़कियों का इस्तेमाल सतीश कौशिक को बीच से हटाने के लिए करेगा.