Satyendra Jain: रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन से LNJP अस्पताल में मुलाकात की. केजरीवाल ने उन्होंने भावुक होकर जैन को गले लगा लिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'बहादुर आदमी से मिला, हीरो'. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से CM केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की तस्वीरें शेयर की. AAP ने लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने क्रांतिकारी साथी सत्येंद्र जैन से मिलने अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन से उनका हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद थे. गुरुवार को ही वे तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. बाथरूम में गिरने के बाद सत्येंद्र जैन के शरीर के पिछले हिस्से में चोट आई थी. तस्वीरों में देख सकते हैं तिहाड़ जेल में बंद जैन का जहां वजन काफी कम हो गया है.