शुक्रवार रात सऊदी अरब के जेद्दा शहर (Jeddah City of Saudi Arabia) के एक तेल डिपो (Oil Depot) में आग लग गई. हमले के कुछ घंटे बाद यमन के हूती विद्रोही संगठन (Yemen's Houthi Rebel Organization) ने इसकी जिम्मेदारी ली. संगठन ने कहा कि यह एक हमला है और हमने रॉकेट से डिपो को निशाना बनाया. डिपो में आग लगने से पहले एक बड़ा ब्लास्ट भी हुआ.
हमले के बाद जेद्दा के आसमान पर गहरा काला धुआं दिखाई दिया. रिपोर्ट्स में बताया गया कि डिपो से कुछ दूरी पर फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक (Formula One Racing Track) है. जिस डिपो पर हमला हुआ, उसपर मालिकाना हक दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनियों में गिनी जाने वाली आरामको का है.
यमन के हूती विद्रोहियों ने कुछ ही वक्त पहले आरामको के एक दूसरे तेल डिपो पर हमला किया था. इसके बाद कंपनी के शेयर नीचे आ गए थे. हालांकि, बाद में सऊदी एयरफोर्स ने हूती के ठिकानों को धराशायी कर दिया था.