Sawan Somwar 2022 : सावन का आज पहला सोमवार है. इसका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है.
सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय है. सावन के सोमवार को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाती है. इसको देखते हुए आज मंदिरों में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ है.शिवभक्त जयकारे के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं. इस दिन खास कर सभी ज्योतिर्लिंगों में काफी भीड़ होती है. लोग मन्नते मानते हैं और पूरी होने पर भगवान शिव की आराधना करते हैं.
इन्हें भी पढ़ें: President election: कौन बनेगा राष्ट्रपति? 4800 सांसद-विधायक वोटिंग के जरिए आज करेंगे फैसला