सावन (sawan) का दूसरा सोमवार और प्रदोष व्रत यानी शिव भक्तों के लिए बेहद खास दिन. आज शिवभक्त एक साथ दो व्रत कर रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार में कावड़ियों का सैलाब उमड़ा है और श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है. ऐसा कहा जाता है की सावन के महीने में शिव की आराधना मात्र से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इसलिए भक्त अपनी पूरी श्रद्धा के साथ मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक करते हैं. मान्यता ये भी हैं कि भगवान् शिव तो भक्तों के एक लोटे जल मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं परन्तु कुछ विशेष पूजा- पाठ और रुद्रभिषेक से मनोकामना पूर्ण होती है. सावन के दूसरे सोमवार को एक और शुभ योग बन रहा हैं. आज के दिन सूर्योदय से मध्यरात्रि तक सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा हैं. ज्योतिष शास्त्र की माने तो स्वार्थ सिद्धि योग में शुरू किया गया कोई भी शुभ काम आपको मनोवांछित फल दे सकता हैं. इसलिए सावन के दूसरे सोमवार का खास महत्व है
राष्ट्रपति मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह
ज्योतिष के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मिठास और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए शिव जी और मां पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का क्लेश कम होगा.
यदि आप या आपके परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है, तो इस सावन के दूसरे सोमवार को पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. मान्यता है कि इससे रोगों में आराम मिलेगा
UP News: रोडवेज में आईटी कंपनी के भुगतान में 25 करोड़ का घोटाला, चार्जशीट हुआ वायरल
सावन के दूसरे सोमवार को गाय के दूध से बनी खीर का भोग भगवान शिव और माता पार्वती को लगाएं. बाद में प्रसाद के रूप में इसे खुद भी खाएं. ऐसा करने से पारिवारिक जीवन की परेशानियां हैं दूर हो जाएंगी