Sawan 3rd Somwar 2022: हिंदू धर्म में सावन के सोमवार का खास महत्व (puja vidhi) माना गया है. कहा जाता है कि इस भगवान शिव के प्रिय महीने सावन में व्रत रखने और उनकी पूजा-उपासना करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. अगस्त के पहले दिन सावन मास का तीसरा सोमवार है और इस सोमवार पर बेहद खास योग बन रहे हैं. इस दिन शिव और रवि योग के साथ दूर्वा गणपति व्रत भी भक्त रख रहे हैं. इस संयोग में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और आशीर्वाद भी मिलता है. इन योग में शिव भक्तों के पास भगवान शिव को प्रसन्न करने का पूरा मौका मिल रहा है. शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में शिव और शिवभक्तों के बीच की दूरी कम हो जाती है और सावन सोमवार में की गई पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती. आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव के साथ माता पार्वती का कैसे करें प्रसन्न..
Sanjay Raut Detained: ED ने संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के हिरासत में लिया, बोले- मैं झुकूंगा नहीं
सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है और शिव भक्तों को इस महीने का इंतजार रहता है. इस महीने सावन के सभी सोमवार का व्रत करने और पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. इस बार सावन में चार सोमवार हैं, तीसरा सोमवार 1 अगस्त को और चौथा सोमवार 08 अगस्त को है. शिवपुराण से जानकारी मिलती है कि सावन महीने में भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उनको पत्नी रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भक्त सच्चे मन से इस महीने संसार की भलाई के लिए कार्य और पूजा-अर्चना करेगा, उसकी सभी मनोकामनाएं वो पूरी करेंगे.
आज के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान और ध्यान करना चाहिए. आज रवि योग का निर्माण हो रहा है इसलिए सूर्य देव को जल अवश्य अर्पित करें. स्वच्छ कपड़े पहनकर शिव मंदिर या फिर उनकी मूर्ति के आगे चावल और फूल लेकर हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद गंगाजल, गाय के कच्चे दूध या फिर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. चंदन, अक्षत, फूल, बेलपत्र, शमी के पत्ते, धतूरा, भांग भी भोलेनाथ को अर्पित करें. माता पार्वती पर फूल भी चढ़ाएं. घी का दीपक जलाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें.
Sawan Somwar : शिव भक्तों के लिए बेहद खास सावन का दूसरा सोमवार, उठाए प्रदोष और सोमवार दोनों का लाभ