SBI Clerk Recruitment : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो कोई भी उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क पोस्ट भर्ती के लिए इच्छुक हैं और साथ ही योग्यता पूरी करते है वे 17 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आपको बता दें भर्ती के लिए अंतिम तारीख 7 दिसंबर है. कुल 8283 पदों के लिए ये वेकैंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक SBI क्लार्क टियर 1 की प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 में कराई जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार इस साल फाइनल ईयर में हैं वह भी आवेदन कर सकता है बशर्ते उनकी डिग्री 31 दिसंबर 2023 तक उनके पास होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवार को 17,900 रुपए से लेकर 47,920 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी.