सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री बैन (BBC Documentary Ban) मामले पर सुनवाई को टाल दिया है. बता दें कि टॉप कोर्ट में BBC डॉक्यूमेंट्री के सोशल मीडिया लिंक (Social Media Link) को बैन करने के खिलाफ एक जनहित याचिका (Plea) दायर की गई थी. इस बाबत टॉप कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर तीन हफ्तों में जवाब देने का आदेश दिया है. अदालत ने इस मामले में केंद्र को ओरिजिनल दस्तावेज (Original Documents) जमा कराने को भी कहा. इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी.