NEET-UG नतीजों में धांधली के आरोपों के बीच याचिकाकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की है जिसपर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस मामले में जवाब देने के लिए एनटीए और केन्द्र सरकार को 2 हफ्ते का वक्त दिया है. सु्प्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर लंबी बहस चली इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 8 जुलाई का दिन मुकर्र किया. दरअसल 14 जून को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से देशभर में 7 हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अर्जी दायर की थी जिसमें एक याचिका पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग से जुड़ा हुआ है. इसमें बड़े स्तर पर पेपर लीक की घटनाओं का हवाला देते हुए मनमुताबिक एग्जाम सेंटर चुनने के लिए अपनाए गये उपायों का जिक्र है. जैसे गुजरात के गोधरा के एक खास सेंटर पर ओडिशा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के छात्रों को खास सेंटर दिया जाना. आरोप है कि इन छात्रों ने नीट क्लियर करने और गोधरा में एक खास सेंटर जय जल राम स्कूल में अपना सेंटर चुनने के लिए 10 लाख की रिश्वत दी.
ये पूरा मामला एनटीए के पास गया और पुलिस ने एनटीए से जरूरी जानकारी मांगी है. इसमें पुलिस ने पूछा है कि आखिर अलग अलग राज्यों के छात्रों को एक खास सेंटर कैसे अलॉट किया गया और इसकी क्या प्रक्रिया है?