SC Verdict on Article 370: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर अपना फैसला सुनाया. इस दौरान देश की टॉप कोर्ट ने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा. दरअसल 5 अगस्त 2019 को केन्द्र ने धारा 370 के प्रभाव को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया था. कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया है. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने आ आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि नए परिसीमन के तहत राज्य में तय वक्त से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाए.