SC Verdict on Article 370: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 की वैधता (Abrogation of Article 370) को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. इस बीच मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच चप्पे-चप्पे पर प्रशासन का कड़ा पहरा है और सुरक्षा बल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
उधर, पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की हरकतें बताती हैं कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला देश के ख़िलाफ़ हो सकता है. गौरतलब है कि 5 सिंतबर को 16 दिनों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जम्मू-कश्मीर से कब हटा था धारा 370?
याद रहे कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार की ओर से हटा दिया गया था. बता दें कि मामले की सुनवाई सीजेाई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में संविधान पीठ के 5 जजों ने की है.