आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने का समाचार है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये मामला आंध्र प्रदेश के अन्नामाया जिले के तेकुलापलेम गांव का बताया जा रहा है.
बताया गया कि सरकारी स्कूल के बच्चों ने जैसे ही मिड डे मील खाया तो उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों के बीमार पड़ने से नाराज माता-पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई.
स्कूल प्रशासन ने छात्रों के प्रदर्शन के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है.
Uttarkashi Cunnel Collapse: बस थोड़ी ही देर में बाहर आएंगे मजदूर, पूरी हुईं सभी तैयारियां