देश में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिन्होंने इस पर्व के महत्व को बेहद खास बना दिया है. ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की हैं जहां 'थैंक्स जवान' अभियान के तहत महिलाओं द्वारा सैनिकों के लिए राखियां तैयार की जा रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्कूल की छात्राओं ने CRPF के जवानों की कलाई पर राखी बांधी तो वहीं सांबा सेक्टर में भी सैनिकों को राखी और मिठाई बांटी गई.
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है जहां महिलाएं जवानों की कलाई पर राखी बांध रही हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिला कैदियों द्वारा बनाई गई राखियों को बेचने के लिए जिला जेल में राखी स्टॉल लगाया गया था.
China: अक्साई चिन में चीन ने किया जमीन के अंदर निर्माणकार्य, सेटेलाइट तस्वीरों में खुलासा