मौसम विभाग (weather department) की मानें तो इस साल 2023 का फरवरी महीना, 122 सालों में सबसे गर्म महीना रहा है. वहीं अप्रैल- मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा बल्कि देश के कई हिस्सों में सूखे की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ क्लाइमेट चेंज स्टडीज(Institute of Climate Change Studies) के डायरेक्टर डीएस पई ने आने वाले गर्मी को लेकर दिए चेतावनी में कहा, 'अल नीनो ('al Nino) मौसमी घटना के कारण इस साल मानसून की बारिश काफी कम रहने की संभावना है.'
ये भी देखे: प्री-मॉनसून की समय से पहले दस्तक, इन राज्यों में बेमौसम बारिश बनेगी काल...
अल नीनो है जिसके कारण तापमान गर्म होता है
अमेरिकन जियोसाइंस इंस्टीट्यूट (American Geoscience Institute) के अनुसार इन दोनों टर्म का संदर्भ प्रशांत महासागर की समुद्री सतह के तापमान में होने वाले बदलावों से है, इस तापमान का असर पूरी दुनिया के मौसम पर पड़ता है. एक तरफ अल नीनो है जिसके कारण तापमान गर्म होता है तो वहीं ला नीना के कारण तापमान ठंडा.
ये भी पढ़े: अब इस देश में अतीक अहमद के बेटे की तलाश में पहुंची यूपी एसटीएफ...