MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कार ओवरटेक करने पर एसडीएम साहब गुस्सा हो गए. इसके बाद एसडीएम साहब ने कथित तौर पर दो लोगों की पिटाई करवा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बांधवगढ़ के एसडीएम को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने आदेश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम उमरिया शहर के बाहरी इलाके में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, एसडीएम के वाहन चालक नरेंद्र दास पनिका और तहसीलदार के सहायक संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एसडीएम की मौजूदगी में दो लोग कथित तौर पर पिटते नजर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''दो युवकों की पिटाई की घटना सामने आने के बाद मैंने बांधवगढ़ के एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश दिया है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.'' उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, ''राज्य में सुशासन की सरकार है. राज्य में आम आदमी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
एसडीएम ने पहले इस बात से इनकार किया था कि उनके सामने दो लोगों को पीटा गया था. उन्होंने दावा किया था कि उनमें से एक लापरवाही से कार चला रहा था और उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने ही वाला था.