Delhi: यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों (Indians) को सुरक्षित देश लाने के लिए केंद्र सरकार का अभियान जारी है. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट (Second flight of Air India from Ukraine) से यूक्रेन में फंसे 250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाई एयरपोर्ट पहुंची. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. हर एक छात्र को एयरपोर्ट पर उनको गुलाब का फूल देकर वेलकम किया.
जैसे ही छात्र विमान से नीचे उतरे तो उनके चेहरे पर जो खुशी थी वो देखने लायक थी. किसी ने देश की माटी को चूमा तो कुछ ने फ्लाइट में सवार के दौरान ही भारत माता की जय के नारे लगाए.
बता दें इससे पहले 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा था. वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था.