Security Breach at Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. छह में से पांच आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच छठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है. इस दौरान पुलिस को ललित की लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली है. जहां स्पेशल सेल की टीम नीमराना के गंडाला गांव पहुचीं.
सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज
हालांकि तब तक ललित नीमराना से फरार हो गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद ललित ने संसद भवन के बाहर गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी का वीडियो बनाकर अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था. जिसके बाद वह चारों का मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 14 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़