संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है. गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया.
जहां हंगामे की वह से लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई है.
सुरक्षा चूक के मुद्दे पर संसद में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी सांसद पास देने में सावधानी बरतें. राजनाथ सिंह ने कहा कि, "संसद में हंगामा ठीक नहीं है और मिलकर साथ सुरक्षा की रणनीति बनाने की जरूरत है."
राजनाथ सिंह बोले कि, "पुरानी संसद में भी कागज फेंकने की घटना हुई थी." लोकसभा के स्पीकर ने भी सुरक्षा चूक के मुद्दे पर सभी सासदों के साथ बैठक की बात की है.
Security Breach at Parliament: फरार आरोपी ललित झा को पकड़ने निमराना पहुंची दिल्ली पुलिस