संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्रालय एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने डीजी सीआरपीएफ की अगुवाई में जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर है कि पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों की पेशी होगी. वहीं दिल्ली पुलिस छठे आरोपी की तलाश में जुटी है. संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है.
इस बीच संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद विजिटर एंट्री को फिलहाल बंद कर दिया है. सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने ये बड़ा फैसला किया.
बता दें कि बुधवार को हुई इस चूक मामले के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज