Security Breach at Parliament: संसद में बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से अंदर घुसने के इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड और छठा संदिग्ध आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. आरोपी ललित झा की तलाश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस का कहना है कि ललित झा ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ललित ने ही सभी आरोपियों को गुरुग्राम में मीटिंग के लिए बुलाया था. फिर कलर अटैक का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था.
फिलहाल, पुलिस का कहना है कि ललित की आखिरी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली थी. उसकी तलाश के लिए कई टीमें लगातार रेड कर रही हैं. वहीं, अन्य आरोपी नीलम, मनोरंजन, अमोल और विशाल हिरासत में हैं. इनसे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.