संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, छठा आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में छापे मारे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अब तक सागर शर्मा, मनोरंजन, अमोल शिंदे और नीलम नाम के शख्स को गिरफ्तार कर रखा है. वहीं, इस हमले के मास्टरमाइंड और छठा आरोपी ललित झा फरार चल रहा है.