लोकसभा से सामने आईं ये तस्वीरें डराने वाली हैं. ये कोई शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि सुरक्षा में चूक का मामला है. दरअसल, दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर स्पीकर की टेबल तक जाने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया. सांसदों ने कहा कि आज कोई बड़ी घटना हो सकती थी और युवकों के जूतों से गैस निकल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक युवकों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे भी लगाए. एक प्रदर्शनकारी का नाम सागर बताया जा रहा है. खबर है कि इन दोनों युवकों का पास मैसूर के MP के जरिए बना था...हालांकि, editorji इसकी पुष्टि नहीं करता है.