Security Breach in Parliament: संसद भवन में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यह साधारण धुआं था. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही घटना की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर स्पीकर की टेबल तक जाने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. हालांकि दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है.