Security Breach in Parliament: संसद पर हमले की बरसी पर एक बार फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी और दो युवक संसद के अंदर दर्शक दीर्घा से कूद गए और स्प्रे कर पीला धूंआ फैलाकर अपना विरोध जताया वहीं संसद के बाहर एक महिला समेत दो लोगों ने कलर गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की इनलोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों ने भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए. इनमें शामिल महिला का कहना है कि "मेरा नाम नीलम है.. भारत सरकार जो हम पर अत्याचार कर रही है लाठी डंडे चल रही है। अंदर डाला जा रहा है। टॉर्चर किया जा रहा है। हमारे पास और कोई मध्यम नहीं बचा। हम स्टूडेंट है। हमारा किसी संगठन से संबंध नहीं है। तानशाही बंद करो..." बता दें कि 42 साल की नीलम हरियाणा के हिसार की रहनेवाली है वहीं दूसरा आरोपी अनमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहनेवाला है. उनकी उम्र करीब 25 साल है