सदन की कार्यवाही में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार को लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो शख्स कूदकर स्पीकर की टेबल तक जाने की कोशिश करने लगा जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
इस घटना के बाद ही लोकसभा की कार्यवाही रोक दी गई है. सदन में शख्स के कूदने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसे आगे जाते हुए देखा जा सकता है.
शख्स के पीछे सुरक्षाकर्मी भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि बुधवार को संसद पर हमले की 22वीं बरसी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक युवक स्मोक क्रैकर लेकर लोकसभा में दाखिल हुआ.
MP Oath Ceremony: जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम पद की शपथ