दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर में घुसपैठ की कोशिश हुई है. खबर है कि एक शख्स ने कार लेकर अजित डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि पहले से सतर्क सुरक्षा बलों ने उसे गेट पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (special cell) उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस पता लगा रही है कि शख्स गाड़ी लेकर गलती से घुसा या फिर इसके पीछे कोई साजिश है. वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि जिस वक्त पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया गया तो उस दौरान वह कुछ बड़बड़ा रहा था. प्रारंभिक जांच में संदिग्ध शख्स मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.
पकड़े जाने शख्स कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है.
बता दें NSA अजित डोभाल दिल्ली के बेहद हाई सिक्यॉरिटी वाले इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं, उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल इस बंगले में रहते थे. डोभाल के बंगले के पास ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बंगला है.