भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में विजिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (lapse in security) का बड़ा मामला सामने आया है. शहर में PM के दौरे से एक दिन पहले ड्रोन उड़ाते वक्त कुछ नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस मामले में साउथ मुंबई के एक बड़े बिल्डर पर FIR दर्ज की गई है. मामला यहां के पेडर रोड इलाके का है.
ये भी देखें । Agnipath Scheme: स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन से कैसे अलग है 'अग्निपथ स्कीम'? पूरी डिटेल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि PM को अगले दिन पेडर रोड के रास्ते शहर के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स जाना था, लिहाजा पुलिस सुरक्षा कारणों से सड़क का निरीक्षण कर रही थी. इसी दौरान एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचित किया कि उसने इलाके में ड्रोन उड़ते देखा है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
बिल्डर ने जमीन की मैपिंग और विज्ञापन के लिए इस ड्रोन का इस्तेमाल किया था. जानकारी के बाद गामदेवी थाने के अफसरों ने जांच शुरू की. जांच के बाद दक्षिण मुंबई में एक प्रमुख बिल्डर का नाम इसमें सामने आया. अफसरों ने बताया कि बिल्डर ने ड्रोन उड़ाने की परमिशन मांगी थी और पुलिस ने इसकी अनुमति भी दी थी लेकिन जब उसने ऐसा किया तो इस दौरान कुछ शर्तों का भी उल्लंघन किया.
सुरक्षा चूक पर मामला दर्ज
पीएम मोदी की विजिट को देखते हुए शहर में एंट्री ड्रोन गन भी तैयार रखी गई थीं. जिस बिल्डर ने ड्रोन उड़ाया उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई है.