Amritpal Singh: असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की रविवार सुबह गिरफ्तारी के बाद शहर की केंद्रीय जेल में ही रखा जाना है. पुलिस के मुताबिक, जेल परिसर को असम पुलिस के एलीट ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ और जेल सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है.
ये भी पढ़ें: Amritpal की गिरफ्तारी पर बोली AAP, 'ये साबित हुआ कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करती'
जेल के अंदर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डिब्रूगढ़ ट्रैफिक पुलिस को भी हवाईअड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबी सड़क पर ट्रैफिक क्लीयर करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में एक स्पेशल टीम भी तैनात की गई है.