Seema-Sachin Wedding: इश्क में हिंदुस्तान और पाकिस्तान (India-Pakistan) की सीमा लांघकर भारत पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, दोनों की शादी को लेकर सवाल उठ रहे थे. इस बीच सीमा-सचिन (Seema-Sachin) की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में सीमा-सचिन के साथ उनके चार बच्चे भी मौजूद हैं.
हिंदू रीति रिवाज से हुई सीमा सचिन की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि दोनों की शादी की ये तस्वीरें नेपाल के उसी विनायक होटल का है जहां दोनों सात दिनों तक रुके थे. शादी की तस्वीर को देखकर पता चलता है कि दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से हुई है. तस्वीरों में सीमा के गले में मंगलसूत्र नजर आ रहा है. वहीं, सीमा की मांग सिंदूर से भरी हुई है.
ये भी पढ़ें: Tomato: किसान के घर से चोरी हुआ 400 किलो टमाटर, तुरंत एक्टिव हुई पुलिस
हालांकि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा ने पहले भी दावा किया था कि उन्होंने सचिन मीणा के साथ शादी कर चुकी हैं और अब वह भारत की बहू हैं. सीमा का कहना है कि वह भारत में सूकून से रहना चाहती हैं.
गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई सीमा
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे यूपी के गाजियाबाद के सचिन से प्यार हो गया था. सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई.