Seema Haider Love Story: सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए भले ही पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान में मौजूद उनके ससुरालवाले काफी नाराज है. न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक सीमा हैदर के ससुर ने अपने पोते-पोतियों को लेकर बड़ी बात कही हैं.
न्यूज चैनल के मुताबिक गुलाम हैदर के पिता और सीमा के ससुर अमीर जान ने कहा कि, “सीमा अकेले खुद मेरे पोते-पोतियों का भविष्य तय नहीं कर सकती. “इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा, “मैं पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की सरकारों से अनुरोध करता हूं कि सीमा और मेरे पोते-पोतियों को वापस पाकिस्तान लाएं".
सीमा के ससुर अमीर जान ने आजतक से बात करते हुए कहा, "बेटे गुलाम हैदर से शादी के बाद सीमा इस गांव में कुछ ही दिन तक रही. इसके बाद बीते 9 साल में एक-दो बार ही वो गांव आई".
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे यूपी के गाजियाबाद के सचिन से प्यार हो गया था.
सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई. हालांकि अब सीमा को लेकर यूपी एटीएस जांच कर रही है.