Seema Haider Love Story: इश्क में सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर रोज बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच नेशनल सनसेशन बन चुकी सीमा और सचिन (Seema-Sachin Relationship) के रिश्तों को लेकर मकान मालिक ने बड़ा बयान दिया है. मकान मालिक ने मीडिया को जानकारी दी है कि सीमा-सचिन के बीच सिर्फ प्यार का नहीं बल्कि तकरार का रिश्त भी था.
सचिन को नापंसद थी सीमा की आदत
मकान मालिक के मुताबिक सीमा बीड़ी पीती थी जो कि सचिन को नापसंद था. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि सचिन ने सीमा को समझाने की कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं मकान मालिक ने यह भी दावा किया है कि सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा की पिटाई भी करता था.
कैसे भारत आई सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे यूपी के गाजियाबाद के सचिन से प्यार हो गया था. सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई. हालांकि अब सीमा को लेकर यूपी एटीएस जांच कर रही है.