Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haider - Sachin Meena) लगातार मीडिया की सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल (Nepal) के रास्ते सरहद पार कर भारत (India) पहुंची सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ पूरी हो चुकी है. इस बीच दोनों ने मीडिया से सामने बयान दिया है.
जांच को लेकर क्या बोलीं सीमा हैदर?
इस दौरान सीमा का कहना है कि जांच के दौरान उनसे जो भी सवाल पूछ गए उन्होंने उसका सही और सच्चा जवाब दिया है. पाकिस्तान वापस जाने के सवाल को लेकर सीमा ने कहा कि जांच के बाद एजेंसी जो फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर होगा. हालांकि सीमा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में बूरी मौत उसका इंतजार कर रही है.
नेपाल रुकने की कहानी का भी किया जिक्र
वहीं, सीमा ने भारत आने से पहले नेपाल रुकने की कहानी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वे दोनों नेपाल के एक होटल में रूके थे. इस दौरान उन्होंने होटल मैनेजर को पूरी जानकरी दी थी. उन्होंने कहा कि नेपाल में रुकने के दोरान आमतौर कोई आईडी नहीं मांगी जाती. इसलिए उनका नाम होटल के रजिस्टर में नहीं है.
सचिन ने जाहिर की सीमा के साथ जीने की ख्वाहिश
सचिन ने पूछताछ को लेकर कहा कि अधिकारियों ने हमसे कई सवाल किए, जैसे हम कहां मिले? कब भारत आए? सचिन ने कहा कि उन्हें हमने अपनी पूरी कहानी बता दी है और अब हम दोनों शांति के साथ आगे की जिंदगी जीना चाहते हैं. हालांकि सचिन ने यह भी माना की जांच के बाद एजेंसियां जैसे कहेंगी वह वैसा करने के लिए तैयार हैं.
सीमा हैदर क्यों आई भारत?
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भातर आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे यूपी के गाजियाबाद के सचिन से प्यार हो गया था. सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई. हालांकि अब सीमा को लेकर यूपी एटीएस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Manipur violence: देश की रक्षा की लेकिन बीवी की रक्षा नहीं कर सका, महिला से दरिंदगी पर बोला पति