Seema Sachin Love Story: सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों रबूपुरा ( Rabupura) के एक दूसरे घर में सचिन के साथ रह रही है. इसी क्रम में सचिन-सीमा (Seema Sachin Ka Ghar) और उसके पिता का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सचिन के पिता घर के हालात सुनाते नजर आ रहें हैं. वीडियो में सचिन के पिता नेत्रपाल कहते हैं कि पुलिस केस की वजह से पूरा परिवार घर से बाहर नहीं जा पा रहा है. हम लोग रोज कमाने खाने वाले लोग हैं.
Telangana Murder: पत्नी की हत्या के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 15 महीने पहले हुई थी शादी
सचिन के पिता ने आगे कहा कि 'हम लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत आ रही है. हम रोज कमा कर खाने वाले लोग हैं. पुलिस केस की वजह से खाने पीने के भी लाले पड़ गए हैं. घर में राशन भी खत्म हो गया है. हमने इस पूरे मामले को लेकर लोकल एसएचओ को भी पत्र लिखा है, ताकि वे हमारी बात आगे के सीनियर अधिकारियों को पहुचायें..