Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार (Ansar) के कई राज सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से पूछताछ से एक बड़ा खुलासा हुआ है.
पूछताछ में ये बात सामने आई है कि जब शोभायात्रा मस्जिद के बाहर से निकल रही थी तो जामा मस्जिद के इमाम ने ही अंसार को फोन करके बुलाया था. इसके बाद अंसार अपने साथियों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुआ था. अंसार को जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है.
अंसार के कितने राज?
अंसार 2008 और 2018 में भी जेल जा चुका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंसार पर मारपीट के 2 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में 5 बार केस दर्ज हो चुका है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अंसार पश्चिम बंगाल के हल्दिया गांव का रहने वाला है. अंसार जब भी यहां आता है, लोगों पर जमकर पैसा खर्च करता है.
अंसार को वोटर आईकार्ड बंगाल का ही है, वो हर बार चुनाव के समय यहां वोट देने आता है. अंसार कई साल पहले पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली आया और यहीं रहने लगा, लेकिन वो अपने गांव आता जाता रहता है.