Asani Cyclone: चक्रवाती तूफान 'असानी' को देखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश (West Bengal, Odisha and Andhra Pradesh) जैसे राज्यों में अलर्ट (alert) जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार यानी 10 मई को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की आशंका है. मछुआरों (fishermen) को अलर्ट किया गया है कि वे 9 मई को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के मध्य भागों में, 9 और 10 को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में और 10 मई से 12 मई तक बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी में न जाएं.
रविवार देर रात से ये तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: SpiceJet Emergency Landing: तूफान में फंसे स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 40 यात्री घायल
मंगलवार से शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के गंगा वाले तटीय इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कोलकाता के तटीय जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया गया है.