Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट (Sextortion Gang) का भंडाफोड़ किया है. दो मेवाती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता बताया कि इनसे 25 मामले जुड़े हैं.
डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि ''2023 में एक 71 साल के डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन गिरोह ने निशाना बनाया था. 15 जुलाई को, उन्हें एक वीडियो कॉल आया और जब उन्होंने कॉल उठाया, तो दूसरी तरफ एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में थी. उनसे बात करते-करते कुछ मिनट की वीडियो क्लिप बना ली गई, जिसके बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आने लगे कि यह वीडियो लीक कर दिया जाएगा.''
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि ''इसके बदले में उनसे करीब 8.75 लाख रुपये लूट लिये गये. आखिरकार उन्होंने साइबर सेल ईस्ट को सूचना दी. जैसे ही हमें शिकायत मिली, हमने इस पर मामला दर्ज कर लिया.'' उन्होंने कहा कि ''हमें एक लीड मिली जिसमें एक पहचान सामने आई जो मेवात के रहने वाले एक शख्स की थी और उसके बाद हमने एक टीम भेजी और उसके घर पर छापा मारा. हम उसे और उसके भाई को गिरफ्तार करने में सफल रहे और उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए.''
G N Saibaba Released: डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी. एन. साईबाबा नागपुर जेल से रिहा, ये था मामला