Sexual Abuse Case : बेंगलुरु की अदालत ने एक व्यक्ति के कथित यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किए गए जनता दल (सेक्युलर) के विधान पार्षद सूरज रेवन्ना को सोमवार को एक जुलाई तक के लिए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में भेज दिया.
पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को रविवार को हासन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी.प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है.
हासन से बेंगलुरु स्थानांतरित करने के बाद सीआईडी ने रविवार रात सूरज (37) को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (एसीएमएम) के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.पुलिस ने जद (एस) कार्यकर्ता की शिकायत के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि सूरज ने 16 जून को घन्नीकाड़ा स्थित अपने फार्महाउस में उसका यौन उत्पीड़न किया था.केस फाइल मिलने के बाद सीआईडी ने सोमवार को अदालत से सूरज की हिरासत का अनुरोध किया.न्यायाधीश ने उन्हें एक जुलाई तक आठ दिन की हिरासत में भेज दिया.होलेनरसिपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने आरोपों से इनकार किया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते सूरज ने यह भी आरोप लगाया था कि जद (एस) कार्यकर्ता ने उनसे पांच करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के लिए ‘‘झूठी शिकायत’’ दर्ज कराई थी.
शुक्रवार को पुलिस ने सूरज के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर उस व्यक्ति के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया.आरोप लगाया गया है कि उस व्यक्ति ने सूरज रेवन्ना से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया.सूरज के पिता को प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले की पीड़िता को पूर्व सांसद के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर हैं। सूरज की मां भवानी रेवन्ना ने इसी मामले में अग्रिम जमानत हासिल की है.