दिल्ली मेट्रो में एक 16 वर्ष के लड़के के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. पीड़ित किशोर ने सोशल साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उसने पोस्ट कर लिखा कि मेट्रो में एक युवक ने उसको कई बार गलत तरीके से छुआ. किसी तरह वह बचकर भागा. किशोर की आरोपी के साथ मारपीट भी हुई थी. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है.
कथित घटना शुक्रवार रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई. किशोर ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की. लड़के ने कई पोस्ट में लिखा, "अभी दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक स्टेशन पर मेरे साथ मारपीट हुई. मैं 16 साल का लड़का हूं और मेट्रो में अकेला यात्रा कर रहा था." लड़के ने कहा कि वह रात 8:30-9:30 बजे के बीच राजीव चौक स्टेशन से समयपुर बादली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ा. मेट्रो में एक शख्स ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश की.
पोस्ट में लिखा, "ट्रेन में चढ़ते ही मुझे कुछ अजीब महसूस हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि किसी का बैग प्राइवेट पार्ट से टच हो रहा होगा, लेकिन उस व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छुआ है. मैं उस समय बहुत डर गया था."
लड़के ने कहा कि उसने आरोपी का हाथ पकड़ लिया था और उस पर चुटकी काट ली थी. बावजूद इसके आरोपी ने फिर से उसे छूने की कोशिश की. फिर उसने आरोपी के बाल पकड़ लिए और फोटो ले ली. पीड़ित किशोर ने आगे कहा कि वह काफी डरा हुआ था और कांप रहा था. जब लड़का कश्मीरी गेट स्टेशन पहुंचा और बाहर निकला और उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन जब वह फिर से येलो लाइन पर गया तो उसने रास्ते में पकड़ लिया. किशोर जल्दी से उससे बचकर एस्केलेटर पर चढ़ गया.
इसके बाद पीड़ित किशोर को एक सुरक्षाकर्मी मिला, जिसने उसकी मदद की. फिर उसे सही ट्रेन पर चढ़ाया. इसके बाद किशोर सुरक्षित घर पर पहुंचा.
पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और लड़के से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Online Order: पनीर टिक्का की बजाय चिकन सैंडविच की डिलीवरी...युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा