SFI Showcase Modi Documentary: केंद्र सरकार ने गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर रोक लगा दी है. अब वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई (Left wing student organization SFI) ने उस डॉक्यूमेंट्री को पूरे देश में दिखाने का फैसला किया है. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की. इस छात्रसंघ की सभी इकाइयों को पहले ही डॉक्यूमेंट्री दिखाने का निर्देश दिया जा चुका है.
वामपंथी छात्रों के संगठन ने दावा किया कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया-द मोदी क्वेश्चन' (India-The Modi Question) के पहले दो भागों में 2002 के गुजरात दंगों (gujarat riots) को दिखाया गया है. उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या भूमिका थी, उस डॉक्यूमेंट्री में इस पर प्रकाश डाला गया है.