जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए आज यानी 16 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की. ये बैठक पांच घंटे तक चली. बैठक में एलजी सक्सेना और NSA अजीत डोभाल के साथ साथ जम्मू-कश्मीर और केंद्र के बड़े अफसर शामिल रहे. इस दौरान शाह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी समीक्षा की.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शाह ने सुरक्षा अधिकारियों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और किसी भी कीमत पर उसे फिर से पनपने नहीं देने निर्देश दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ भी एक्शन लेने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें- Delhi water crisis: बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में पथराव