दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी विरोध और हंगामे के बाद, आप विधायक (AAP MLA) अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. इनपर अतिक्रमण विरोधी अभियान (Encroachment campaign) में बाधा डालने का आरोप है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MCD) ये आरोप लगाते हुए सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी पुलिस कमिश्नर और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को चिट्ठी (Letter) लिख कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए कार्रवाई की जाए.
इसी बीच विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए ओखला विधानसभा क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा कि MCD को शाहीन बाग में कहीं अतिक्रमण नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. भाजपा सिर्फ MCD का इस्तेमाल कर माहौल खराब करने में लगी हुई है.
बता दें कि सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर शाहीन बाग पहुंचा तो बवाल हो गया. अमानतुल्लाह खान समेत कुछ स्थानीय नेता और लोग ने जमकर विरोध किया. लोग इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए बुलडोजर के आगे बैठ गए. जिसके बाद बुलडोजर लौट गए और अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकना पड़ा.