पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली हिंसा और ED पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया. बशीरहाट कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोर्ट से TMC नेता शाहजहां शेख की 14 दिन की रिमांड की मांग की थी.
इस संबंध में दक्षिण बंगाल दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा, "कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे... लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शाहजहां को गिरफ्तार किया, हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?"
ED की टीम पर हमले के बाद शाहजहां शेख 55 दिनों से फरार था. वहीं गिरफ्तारी के मामले में विपक्ष लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रहा था.
Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख गिरफ्तार, 55 दिनों से फरार था संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी